आज दिनांक 20/06/2021 रविवार को तहसील खकनार के ग्राम सिरपुर में रविवार लॉकडाउन का पालन कराने हेतु आकस्मिक भ्रमण व निरीक्षण हेतु दल सहित उपस्थित हुए तहसीलदार खकनार संजय वाघमारे द्वारा गोलू चौकसे के रेस्टॉरेंट को खुला पाया जिसमे लगभग 20 ग्राहकों को रेस्टॉरेंट में बैठा कर ही नाश्ता (नमकीन यथा कचोरी, समोसा, चाय) आदि खाद्य सामग्री दी जा रही थी। मौके पर निरीक्षण में पाया गया कि उक्त रेस्टोरेंट में खाद्य सामग्री बनाने के लिए घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडर का दुरुपयोग किया जा रहा था। तहसीलदार संजय वाघमारे वाघमारे द्वारा उक्त रेस्टॉरेंट को सील किया गया तथा उक्त रेस्टॉरेंट में पाएं गए घरेलू उपयोग के 7 एलपीजी सिलेंडर को जब्त करने व आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मरावी को अवगत कराया गया।
ग्राम सिरपुर में ही निरीक्षण के समय साइंकृपा कलेक्शन की कपड़ो की दुकान खुली पाई गई।मौके पर निरीक्षण में पाया गया कि उक्त साईं कृपा कलेक्शन की दुकान के आवासीय भाग में विभिन्न कंपनियों के कुल 32 LPG गैस सिलेंडर का भंडारण किया गया है। मौके पर उपस्थित दुकान व मकान के मालिक श्री गोकुल पाटिल व श्री ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा उक्त LPG गैस सिलेंडर के भंडारण सम्बन्धी कोई अनुमति पत्र/दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गए।प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर का उक्त भंडारण अवैध पाया गया।
उक्त दोनो मामलों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण की सूचना जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मरावी को दी गई। श्री मरावी द्वारा LPG गैस सिलेंडर के उक्त दोनो अवैध भंडारण को जब्त कर बुरहानपुर भिजवाया गया।
दोनों मामलों में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा कलेक्टर महोदय के न्यायालय में प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा, जिस पर कलेक्टर महोदय पक्षकारों की सुनवाई पश्चात अंतिम निर्णय लेंगे।
ख़बर
*मुस्कान न्यूज*
*ख़बरें देश प्रदेश की*
*चिप इन एडिटर, सीईओ*
*नाजमीन शेख़*
091797 56113
*नाजमीन शेख़ की खास खबर*
91797 56113, 8817428293
*खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
*देश प्रदेश की ताजा तरीन हर पल की ख़बरो को देखने के लिए मुस्कान न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरुर करें*