तत्कालीन नेपानगर एसडीएम व भू अर्जन अधिकारी विशा वाधवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
नेपानगर( न्यूज़20 ) रिपोर्ट – संदीप दहाड़ : – नेपानगर। चर्चित बोरबन तालाब में शासन द्वारा देर शाम बड़ी कार्यवाही की गई है। तत्कालीन नेपानगर एसडीएम व भू अर्जन अधिकारी विशा वाधवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दे कि मामला सरकारी तालाब निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण का है जिसमे कुल इकतालीस लाख रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा सामने आया है। फर्जी बैंक खाते खोल कर मुआवजा राशि का हेरफेर किया गया है। मामले में विशा वाधवानी सहित कुल नौ आरोपी है। जिसमे से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही विशा वाधवानी सहित चार अरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मंगलवार देर शाम इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर माधवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ख़बर
*मुस्कान न्यूज*
*ख़बरें देश प्रदेश की*
*चिप इन एडिटर, सीईओ*
*नाजमीन शेख़*
091797 56113
*नाजमीन शेख़ की खास खबर*
91797 56113, 8817428293
*खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
*देश प्रदेश की ताजा तरीन हर पल की ख़बरो को देखने के लिए मुस्कान न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरुर करें*