भाजपा पर बरसे आदिवासी कांग्रेस नेता कान्तिलाल भूरिया भाजपा में राम नाम जपना पराया माल अपना,सभा के बाद आदिवासीयो संग थिरकते नजर आये भूरिया।

नेपानगर- नेपानगर उपचुनाव में चुनावी पारा राजनैतिक पार्टियों के सर चढ़ कर बोल रहा है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दल नेपानगर विधानसभा के धुलकोट बेल्ट पर आँख लगा कर बैठे है इस उपचुनाव में दोनों ही दलों को विजयश्री प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा भाजपा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान को आगे रख कर वोट मांग रही है तो वही कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी को बिकाऊ कह कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा कर माहौल बना रही है

*भाजपा का काम राम नाम जपना पराया माल अपना है। जनता समझ जाये।*

धुलकोट बोरी में जन सभा को संबोधित करते हुऐ कांग्रेस आदिवासी नेता कान्तिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा का काम राम नाम जपना और पराया माल अपना की नीति है यही काम भाजपा हमेशा से करती आ रही है हम आदिवासियों के हितों की लड़ाई में हमेशा तत्पर है यह चुनाव आदिवासियों किसानों और नवजवानों के भविष्य का चुनाव है कांग्रेस हमेशा से गरीबो के हित में काम करती आई है गरीबो व आदिवासियों को हमने आत्मनिर्भर बनाया है हमने आदिवासी विकास मंत्री रहते हुये आदिवासियों के हित में कानून बनाया भाजपा 15 साल में कुछ न कर पाई लेकिन 15 महीनों में कांग्रेस सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने जन हितेषी कार्यो से जनता के दिलो पर राज किया है कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया पहले चरण में 50 हजार तक दूसरे चरण में 1 लाख रुपये तक व तीसरे चरण में 2 लाख तक कर्ज माफ हो ही रहा था कि भाजपा ने विधायकों की खरीद फरोक कर के सरकार गिरा दी कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश की जनता को 100 यूनिट बिजली 100 रुपये में दी, कन्या विवाह राशि 25 हजार से बड़ा कर 51 हजार रुपये दिये, विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन दुगनी की,कई पंचायत में गौशाला बनवाई अभी भी कईयों में कार्य चल रहा है,आदिवासियों के घर मे बच्चे का जन्म होने पर 50 किलो अनाज का प्रावधान लागू किया बेरोजगारी दूर करने के लिये कमलनाथ जीने दुनिया भर के बड़े बड़े उधोगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया था यहा निवेश आता तो निश्चित ही बीमार क्षेत्र की बेरोजगारी दूर होती हमे यह पहचानने की जरूरत है कौन हमारा हितेषी और कौन नही सभा में पूर्व विधायक कास्डेकर के सरूर भी कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगते नजर आए जिस पर भूरिया ने कहा जो अपने ससुर की न हुई वो आप की और हमारी क्या होंगी। इस दौरान विधायक जुम्मा सोलंकी,छाया मोरे ने भी कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के लिए जनता से वोट मांगा इस दौरान पूर्व विधायक हमीद काज़ी, कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी,ग्रामीण जिलाध्यक्ष किशोर महाजन, अन्तरसिंग बर्डे,अशोक पाटील,सोहन सैनी,रविन्द्र मसाने,विनोद पाटील,कमल अग्रवाल,प्रमोद आमोदे,अरशद खान,कैलाश असेरक, प्रवीण पाटील,सहित बड़ी संख्या में धुलकोट बेल्ट के आदिवासी कार्यकर्ता मौजूद थे।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *