कानून क्यों न बदलना पड़े, राजस्व की जमीन पर काबिज लोगों को देंगे पट्टे – CM शिवराज

बुरहानपुर। सुमित्रा कास्डेकर मेरे पास आई मैंने उनकी बात सुनी और एक मिनट की देरी नहीं लगाई नेपानगर अस्पताल के उन्नयन के लिए 1.40 करोड़ स्वीकृत कर दिए। देड़तलाई के रोडों की भी स्वीकृति दी। चाहे हमें कानून ही क्यों न बदलना पड़े हम राजस्व की जमीन पर काबिज लोगों को पट्टे देंगे। अब तक जितने विकास के काम हुए वह तो एक ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को ग्राम देड़तलाई में भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के समर्थन में आयोजित आमसभा में कही। सीएम ने कहा कि सुमित्रादेवी ने ही मुझे बोला कि कांग्रेस सत्ता में आकर जनता को पैरों तले रौंदती है। यह बात सही है, लेकिन मैं तो जनता का पुजारी हूं। बुरहानपुर के लिए 5 बैराज ताप्ती पर बनाए। 56 छोटी बड़ी योजना वाटर रिचार्ज की स्वीकृत की। खकनार में कॉलेज खोला। बिल्डिंग भी बनाएंगे। खकनार विकासखंड के सातपायरी में 43 करोड़ का एकलव्य विद्यालय खुल रहा है।
कमलनाथ कहते रहे पैसा नहीं है मामा ले गए, अरे क्या कोई औरंगजेब का खजाना था जो ले गए

सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ कहते थे मेरे पास पैसे नहीं हैं पैसे नहीं हैं। सब शिवराजसिंह चौहान ले गए। अरे क्या कोई औरंगजेब का खजाना  था जो उठाकर ले गए। हमने ऐसा काम किया कि गरीब के बेटा बेटी पढ़ सके। किसानों को एक लाख रूपए हेक्टेयर केले की फसल नुकसानी दी। राजस्व की जमीन पर बरसो से जिनका कब्जा है उनको अब तक पट्‌टा नहीं मिला। हम उनहें पट्टे देंगे। चाहे कानून बदलना पड़े तो बदलेंगे। पट्‌टे मिलेंगे, मिलेंगे और मिलेंगे। कांग्रेस की हालत यह हो रही है कि उसके विधायक छोड़ छोडकर आ रहे हैं। कह रहे हैं ।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *