भोपाल ।मध्य प्रदेश में उपचुनाव में होने वाली सभाओं को लेकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उच्च न्यायालय ग्वालियर बेंच ने बड़ा झटका दे दिया है असल में इस बात की जानकारी खुद सीएम शिवराज ट्वीट करके दी उन्होंने कहा कि आज शाडोरा और बराच में मेरी सभाएं थी मैं वहां के नागरिकों से क्षमा मांगता हूं हमने आज वह समय निरस्त कर दी हैं माननीय उच्च न्यायालय की ग्वालियर बेंच ने एक फैसला दिया है जिसके तहत चुनावी रैली या सभाएं आयोजित नहीं की जा सकती या चुनाव आयोग की अनुमति से ही आयोजित की जा सकती हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मेरी अशोकनगर के शाडोरा और भांडेर के बराच में सभाएं थी मैं दोनों जगह के बहने भाइयों से क्षमा प्रार्थी हूं हमने दोनों जगह की सभाएं निरस्त की है क्योंकि हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सभाएं ना करने का फैसला किया है वर्चुअल रैली करने या फिर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही सभाएं कर सकते हैं हम सम्मानीय न्यायालय का सम्मान करते हैं उनके फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन इन फैसलों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *