भोपाल । मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के 9361 पोलिंग बूथ पर मंगलवार को 63 लाख 51 हजार मतदाता वोट डालेंगे। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। कुल 355 प्रत्याशी मैदान में हैं। परिणाम 10 नवंबर को आएंगे। कोरोनाकाल के इस पहले मतदान में चुनाव आयोग ने वोटर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 60 लाख सर्जिकल मास्क, 1.95 लाख फेस शील्ड, 87 हजार लीटर सैनिटाइजर, 60 लाख पॉलिथीन ग्लव्ज मतदान कर्मियों को दिए गए हैं, ताकि कोरोना से व्यवधान न आए।

मतदान का समय एक घंटे इसलिए बढ़ाया गया है, ताकि थर्मल स्कैनिंग के दौरान किसी मतदाता का शारीरिक तापमान तय मापदंड से ज्यादा मिलता है तो उसका वोट अंतिम घंटे में कराया जा सके। बूथ पर मतदाताओं के बीच 6 फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। मप्र के इतिहास में यह पहला ऐसा उपचुनाव है, जिससे सत्ता का फैसला होगा। इस बार 1.51 लाख वोटर 18 से 19 साल के हैं, जबकि 80 साल से अधिक उम्र के 71 हजार बुजुर्ग मतदाता भी हैं। वोटिंग शुरू होने से पहले आयोग 90 मिनट का मॉक पोल करेगा।

13 हजार 115 बैलेट यूनिट, इतनी ही कंट्रोल यूनिट और 14 हजार 50 वीवीपैट मशीनों से मतदान होगा। 30 प्रतिशत मतदान दलों को रिजर्व के रूप में रखा गया है। मतदान केंद्र का पता लगाने के लिए voterportal.gov.in पर जाएं 1950 पर एसएमएस कर सकते हैं। इस बार के उपचुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु के 71 हजार 612 वोटर हैं। आयोग ने इनके लिए खास तैयारी की है। बूथ के बाहर एक शेड होगा, जहां इन्हें अलग रखा जाएगा। एहतियात से वोटिंग कराई जाएगी।
जिन मतदान केंद्रों पर एक हजार से ज्यादा वोटर हैं, वहां सहायक पोलिंग सेंटर भी बनाए गए हैं।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *